पाकरटांड के बेरीटोली मैदान में किसान क्लब द्वारा आयोजित हॉकी टूर्नामेंट का बुधवार किसान 4:00 बजे समापन हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में जिला परिषद अध्यक्ष झामुमो के सचिव विधायक प्रतिनिधि ,सांसद प्रतिनिधि शामिल हुए ।जहां पर बेरीटोली एवं कोबां बीच खेल हुआ जहां पर बेरीटोली की टीम पेनल्टी शूटआउट में जीत दर्ज की। जहां पर विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।