शनिवार 11 बजे के आसपास ठियोग के पूर्व विधायक राकेश सिंघा ने जानकारी देते हुए बताया की। इस वर्ष कुदरत की मार से किसानों बागवानों का बहुत अधिक नुकसान हुआ है। ओलावृष्टि से फसलों को बहुत अधिक नुकसान हुआ वहीं भारी बारिश के कारण कुछ किसानों बागवानों के बगीचे तबाह हो गए। और मैं आपसे कहना चाहूंगा की ओलावृष्टि वाला सेब मंडीयो में मत भेजना वरना बकाया आपको देना पड़ेगा।