राठ तहसील के मझगवां थाना क्षेत्र के ग्राम अटगाँव चौराहे पर बाइक सवार आधा दर्जन दबंग युवकों ने दो लोगों से रंगदारी के रूप में रुपयों की मांग करते हुए उनकी बेरहमी से पिटाई कर उन्हें घायल कर दिया। घटना के बाद पीड़ित व्यक्ति ने मझगवां थाने में लिखित तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। मामले में मझगवां थाना पुलिस ने घायलों का मेडिकल परीक्षण कराया है।