थाना रुरा पुलिस ने मुखबिर की सटीक सूचना पर मोटरसाइकिल चोरी करने वाले चार शातिर चोरों प्रिंस पाल, गोलू, शिवम शर्मा व कल्लू को चोरी की दो मोटरसाइकिल के साथ कश्यप गेस्ट हाउस के सामने रुरा सिठमरा मार्ग से गिरफ्तार किया।वहीं अभियुक्तों की निशानदेही पर पांच अन्य मोटरसाइकिलें बरामद की गई।वहीं सीओ सदर संजय वर्मा ने जानकारी दी।