कैलाश नगर में गणेश उत्सव के अवसर पर "कैलाश नगर चा राजा" की प्रतिमा को 1 करोड़ 11 लाख 11 हजार 111 रुपये से भव्य श्रृंगार किया जाएगा। यह परंपरा पिछले 3 साल से चली आ रही है, जिसमें पिछले साल 49 लाख 49 हजार 449 रुपये से सजाया गया था। आयोजन ॐ साई ग्रुप और कैलाश नगर नवयुवक मंडल द्वारा किया जा रहा है।