शुक्रवार को सूरजगढ़ा नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जकरपुरा शिव दुर्गा महावीर मंदिर परिसर में राजस्व महा अभियान के तहत शिविर का आयोजन हुआ. यहां अपराह्न 1:15 बजे राजस्व अधिकारी जयकांत जायसवाल की उपस्थिति में लोगों से जमीन से जुड़ी समस्याएं जैसे परिमार्जन,नामांतरण, दाखिल खारिज, बंटवारा आदि को लेकर कुल 136 आवेदन प्राप्त कर ऑनलाइन इंट्री की गई.