गुरुवार को 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार विकास खंड कांगड़ा की पंचायत जमानाबाद में कैलाश महिला मंडल भवन के साथ लगाए गए डंगे के गिरने से भवन को खतरा उत्पन्न हो गया है। महिला मंडल की सचिव लज्या देवी ने बताया कि भारी बारिश से डंगा गिर गया है। इससे भवन को खतरा उत्पन्न हो गया है। अगर जल्द डंगे का निर्माण नहीं करवाया गया तो भवन भी गिर सकता है।