मकरोनिया चौराहे पर शुरू होंगे ट्रैफिक सिग्नल, तीबत्ती, मोती नगर, विजय टॉकीज बन-वे को और प्रभावी बनाएं, मस्जिद के चारों तरफ का अतिक्रमण शक्ति से हटाए जाने की कार्रवाही शुरू करें उक्त विचार बुधवार दोपहर 1:00 कलेक्टर संदीप जी.आर. नें जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में दिए।बैठक में जिला पंचायत के सीईओ विवेक के.वी ASP लोकेश सिन्हा, ट्रैफिक डीएसपी मौजूद रहे।