ऑपरेशन बज प्रहार के तहत जिला जयपुर पश्चिम के द्वारा 141 स अपराधियों को चेक किया गया।अभियान के दौरान कुल 132 अपराधी को गिरफ्तार किया गया जिसमें धारा 170 बीएनएस में 71 व्यक्ति को गिरफ्तार किया। 19 स्टैंडिंग वारंटी एवं अन्य वारंटीयो को गिरफ्तार किया। एमवी एक्ट में पांच वाहनों को जप्त किया।आबकारी अधिनियम आर्म्स एक्ट व एनडीपीएस व जुआ एक्ट के तहत 23 प्रकरण दर्ज।