रविवार को मुस्लिम समाज के युवा, महिलाओं ने ऐसा रक्तदान किया कि नया इतिहास ही रच दिया। कुल 557 यूनिट रक्तदान किया गया। यह अब तक का एक दिन में रिकॉर्ड कलेक्शन है। इसके पहले तत्कालीन कलेक्टर डा इलैयाराजा टी ने शिविर आयोजित किया था। तब अधिकतम 526 यूनिट ब्लड आया था। तब पूरा शासन, प्रशासन लगा था रक्तदान शिविर में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला भी पहुंचे।