दी ओरिएंटल पब्लिक स्कूल जैनामोड़ में इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बतौर मुख्य अतिथि जरीडीह थाना प्रभारी विपिन चंद्र महतो ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। कहा कि शतरंज माइंड सेट गेम है, जो जीवन के हर अगला कदम सोच-समझकर रखने का सीख देता है। उन्होंने सभी विजेता व उपविजेता को बधाई दिया। प्राचार्य डॉ. आमिर हुसैन और चेयरमैन मुश्ताक अहमद भी मौजूद र