बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र के करनपुर गांव निवासी नेपाल सिंह की हत्या के मामले में अदालत ने 16 माह के भीतर सुनवाई पूरी कर दोषी को सजा सुना दी। अपर सत्र न्यायाधीश देवाशीष ने करनपुर निवासी सुरजीत को उम्रकैद और 20 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई। कोर्ट ने यह भी आदेश दिया कि जुर्माने की पूरी रकम वादी व मृतक के भाई को दी जाए।