रूपवास क्षेत्र के गांव देवरी में स्थित सपाट पर गंभीर नदी का पानी आ जाने के कारण नयागांव को जाने वाले रास्ते को बैरिकेट्स लगाकर बंद कर दिया गया है। साथ ही सभी लोगों से प्रशासन द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि वह जल भराव वाले क्षेत्र एवं तेज गति से बह रहे पानी की तरफ ना जाएं। अब नयागांव की तरफ जो वाया शक्करपुर सड़क मार्ग जा रहा है वह बंद कर दिया गया है।