शनिवार को दोपहर 12:00 करीब राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने रोहतास जिला अतिथि गृह में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर हमला बोला। उन्होंने राहुल गांधी के नेपाल जैसी आंदोलन वाली अपील को संविधान और लोकतंत्र का अपमान बताया और कहा कि भारत में सत्ता परिवर्तन केवल लोकतांत्रिक ढंग से होता आया है।