दरअसल पूरा मामला कस्बा बांसी से जुड़ा हुआ है। जहां बांसी निवासी पुलिस में तैनात सिपाही सुंदरलाल के पास विजिलेंस विभाग की टीम ने जांच के दौरान उनकी आय से लगभग एक करोड़ रु अधिक की संपत्ति के साक्ष्य एकत्रित किए हैं। साथ ही उनके पास कई बेनामी संपत्तियों का भी पता चला है। उक्त मामले में विजिलेंस विभाग की टीम ने आरक्षी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।