शनिवार शाम 6:00 बजे गांव मोखरोली निवासी परमानंद ने बताया कि वैर इलाके में पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला हुआ है। तेज बारिश होने से जगह-जगह जल भराव की समस्या सामने आ रही है वहीं गांव मोखरौली में एक जने के मकान में बारिश के चलते दरारें पड़ गई और दीवार भी गिर गई जिससे उन दीवारों पर लगी हुई टीन शेड क्षतिग्रस्त होकर नीचे गिर गई ।