समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर रहमान बर्क के खिलाफ संभल के दीपा सराय में बिना नक्शा पास कराए मकान निर्माण का आरोप था। मंगलवार 3:30 बजे इस मामले में 5 दिसंबर 2024 को पहला नोटिस जारी हुआ था। कई सुनवाइयों के बाद 11 अगस्त 2025 को उपजिलाधिकारी ने सांसद पर 1,35,000 रुपये का जुर्माना लगाया और मकान के एक हिस्से (1 मीटर गहराई और 14 मीटर लंबाई वाले हिस्से) को अवैध घ