उदयपुर जिले के अडिन्दा पंचायत मे रात्रि 9 बजे सुशासन और आमजन से जुड़ी समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की मंशानुरूप जिला कलक्टर नमित मेहता ने जनसुनवाई की। कलक्टर ने ग्रामीणों से रूबरू होकर संवाद किया तथा उनके अभाव-अभियोग सुने। चौपाल में कुल 42 परिवाद दर्ज हुए। कलक्टर ने प्रत्येक मामले को गंभीरता से सुनकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।