पानीपत के सेक्टर 29 स्थित एमआरआर प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में सोमवार सुबह 7 बजे भीषण आग लग गई। रविवार की सुबह वाली शिफ्ट के बाद से फैक्ट्री बंद थी। अलसुबह चौकीदार ने आग लगने की सूचना मालिक को दी। साथ ही दमकल को भी सूचित किया गया। सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। 10 गाड़ियों ने आग बुझाने के लिए कई चक्कर लगा लिए।