बाड़मेर जिले में 2 दिन से लगातार बारिश का दौराजारी है। जिले के सीमावर्ती क्षेत्र बाखासर इलाके के दासोरिया गांव में तेज बहाव के साथ लूनी नदी का पानी आ गया। पानी की तेज बहाव में पशुहारा के दो से तीन परिवार के लोग सोमवार को सुबह फंस गए सरपंच प्रतिनिधि भंवरलाल ने पास में 28 वी मराठा सी टीम को सूचना दी सेवा के जवानों ने रेस्क्यू कर कल 21 लोगों की जानबचाई।