घाटशिला थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर धोरासाई गांव में रविवार देर रात 70 वर्षीय विधवा लुकुयी धीवर की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई। ग्रामीणों की सूचना पर सोमवार सुबह 10 बजे घाटशिला एसडीपीओ अजीत कुमार कुजूर, घाटशिला थाना प्रभारी बंश नारायण सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडल अस्पताल भेजा.