थाना क्षेत्र के रणसीगांव में पुलिस ने एक कटर मशीन पर हुई चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। रणसी गांव में पत्थर कटिंग करने वाले कटर मशीन पर लगी 10 एचपी की तीन बैल्ट मोटर के चोरी होने की रिपोर्ट प्रार्थी रामकरण पुत्र संग्राम राम जाति जाट निवासी बोरून्दा ने दर्ज करवाई थी,बुधवार शाम 4 बजे मिली जानकारी कि पप्पूराम व कैलाश को पकड़ा।