शराब के नशे में एक व्यक्ति ने मेडिकल स्वामी के साथ मारपीट की पीड़ित मेडिकल स्वामी ने कोतवाली में तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुवायां थाना क्षेत्र के गांव अनावा में बबलू पुत्र रामपाल ने शराब के नशे में गांव में ही स्थित मेडिकल स्वामी सूरज पुत्र ओमकार को पीटकर घायल कर दिया। पुलिस ने मारपीट करने वाले का शांति भंग मे चालान किया।