देनवा गांव के नदी में डूबने से युवक की मौत के बाद आज सोमवार को 2 बजे भभुआ सदर थाना पर पहुंचकर परिजनों ने केस दर्ज कराया है। बालदेव प्रसाद ने बताया कि भभुआ थाना क्षेत्र के वरना गांव निवासी ददन बिंद के पुत्र राम अवतार बिंद देनवा गांव में 2 माह से रह रहा था। वही बीते 30 अगस्त को रात के समय घर से खाना खाकर नदी के तरफ गया। जहां नदी में डूबने से मौत हो गई।