चतरा जिले में तेज बारिश से गिद्धौर के मंझगांवां तरी उच्च विद्यालय का कुछ हिस्सा ध्वस्त हो गया।विद्यालय प्रधानाध्यापक सुबोध कुमार ने शनिवार के 3:00 बजे बताया कि तेज बारिश से पूरा विद्यालय में पानी भर गया।विद्यालय संचालन में काफी दिक्कत हुआ है।साथ ही बिजली का खंबा भी गिरने के कगार पर है।