उमरिया कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन के नाम से फर्जी फेस बुक आई डी बनाकर अज्ञात ब्यक्ति के द्वारा लोंगो से पैसा मांगना पुराने समान को बेचना लोंगो से कलेक्टर उमरिया बनकर बात करना विभिन्न बातों को लेकर लोंगो से धोखाढड़ी की जा रही है जिसपर कलेक्टर के शिकायत पर साइवर क्राइम ब्रांच में शिकायत दर्ज कर ली गयी है एवं कलेक्ट्रर् की फर्जी फेस बुक आई डी बंद की जा रही है ।