बबेरू कस्बे के रामलीला मैदान में सोमवार व मंगलवार की मध्य रात्रि रामलीला कार्यक्रम पर सीता की खोज, लंका दहन हनुमान रावण संवाद का सुंदर मंचन बबेरू लोकल व बाहरी कलाकारों के द्वारा किया गया। जिसमें लंका दहन का मंचन आकर्षण का केंद्र रहा, वही समय-समय पर कॉमेडियन दिनेश कुमार के द्वारा दर्शकों का खूब मनोरंजन करवाया, वही सैकड़ो की संख्या में रामलीला का आनंद लिया।