मां नर्मदा स्वीट्स बिलहरी मे गुरुवार सुबह 11.30 कर्मचारी राजू सिह काम कर रहा था।इतने में दुकान में काम करने वाला विनोद सेन नीवासी कजरवारा शराब के नशे में आया और उससे शराब पीने के लिए 500 रु मांगने लगा।जब रु देने से मना कर काम करने की बात कही तो विनोद सेन ने गाली गलौच करते हुए उस्तरे से जानलेवा हमला कर घायल कर दिया और फरार हो गया।पुलिस ने मामला दर्ज किया।