हजारीबाग जिला अंतर्गत टाटीझरिया के गोधिया में पिछले एक सप्ताह से झुंड से बिछडे एक हाथी द्वारा उत्पात मचाए जाने के बाद हाथी अमनारी पहुंचा। जहां हाथी ने धान की फसल को रौंदते हुए मुर्गी फार्म के सामाग्री को नष्ट कर दिया। हाथी ने अमनारी, केसडा और घुघुलिया में उत्पात मचाया है। ग्रामीणों ने हाथी को क्षेत्र से खदेडकर सुरक्षित स्थान पर भेजे जाने की मांग की है।