ग्रामीण सेवा सहकारी समिति छाती के मंडी प्रांगण में आज समिति द्वारा किसानों को दी जा रही सुविधाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दिया गया। समिति के माध्यम से किसान चॉइस सेंटर केंद्र, माइक्रो एटीएम, पैक्स कम्प्यूटरी करण, नैनो युरिया, नैनो डीएपी की सुविधा सहित अल्पकालीन, मध्यमकालीन, दीर्घकालीन ऋणों का भी सुविधा साधारण ब्याज दर पर किसानों को दिया जा रहा है।