मोदीनगर से भारतीय किसान यूनियन टिकैत ने पंजाब के बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री भेजी है। भाकियू के शहर अध्यक्ष चौधरी पवन कुमार उर्फ लालाराम बापू ने राहत सामग्री से भरा ट्रक रवाना किया। राहत सामग्री में 11 कुंतल नमक और 11,000 रुपए का चेक शामिल है। यह सामग्री पहले सिसौली भेजी जाएगी। वहां से इसे पंजाब के प्रभावित लोगों तक पहुंचाया जाएगा।