जिला कलेक्टर भू अभिलेख बारां ने राजकार्य में बरती गई लापरवाही को लेकर छबड़ा तहसील क्षेत्र के पटवारी को निलंबित कर दिया है। पटवार मंडल खोपर के पटवारी पुरसोतम गोतम को निलंबित किया गया है।निलंबित कार्यकाल में पटवारी गोतम उपखंड शाहबाद कार्यालय में अपनी उपस्थिति देंगे