ANC कुरुक्षेत्र की टीम ने अनाज मंडी लाडवा के गेट नंबर 3 के पास से स्कूटी सवार कमल उर्फ़ कमलू वासी लाडवा व दीपक कुमार वासी सौंटी जिला कुरुक्षेत्र को काबू किया।उनकी तलाशी लेने पर उनके कब्ज़ा से 10 ग्राम स्मैक/हैरोइन बरामद हुई। टीम ने मामले में आगामी कारवाई करते हुए नशीला पदार्थ सप्लाई करने के आरोपी सतीश कुमार उर्फ़ गल्लू वासी लाडवा को भी गिरफ्तार कर लिया है।