बरौनी खड्ड में NH-5 पर पहाड़ी से लगातार गिर रहे पत्थरों के कारण NH-5 को बहाल करने का काम रोक दिया गया है। सहायक जनसंपर्क अधिकारी रामपुर ने आज देर शाम करीब 8:15 बजे जानकारी दी कि मशीनरी, वर्कर और लोगों की सुरक्षा के दृष्टिगत मार्ग को खोलने का काम सुबह तड़के तक बंद कर दिया गया है। घुप अंधेरा होने के कारण कार्य में दिक्कत पेश आ रही है।