शाहजहांपुर जनपद की विधानसभा जलालाबाद की समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक विधानसभा अध्यक्ष सूरजपाल की अध्यक्षता में नगर अध्यक्ष कलान दीपक नंदवंशी के यहां सपा कार्यालय पर संपन्न हुई। जिसका संचालन छात्र नेता अमन पाण्डेय द्वारा किया गया। बैठक का मुख्य विषय मजबूत एवं पार्टी समर्थित BLA बनवाना तथा वोटर लिस्ट में काटे गए पार्टी समर्थित वोटों को पुनः बनवाना है.