सिसवन। थाना क्षेत्र के अलग-अलग गांव में सांप कटी की घटना में दो लोग घायल हो गए। सांप कटी की घटना में ग्यासपुर गांव के निसार खान की पत्नी रेहाना खातून व तिलौता गांव निवासी मुनेश्वर सिंह का पुत्र प्रेमचंद सिंह शामिल है। सिसवन रेफरल अस्पताल में इलाज कराया गया।