ऑनलाइन ठगी किये गये कुल 70,354/- रुपये थाना शिकारपुर पुलिस द्वारा अथक परिश्रम कर बैंक खाते में वापस करायें,दिनांक 21.07.2025 को इंतजार खां निवासी ग्राम नगला मेवाती थाना शिकारपुर द्वारा एनसीआरपी पोर्टल पर एक शिकायत की जिसमें वासिंग मशीन सही कराने हेतु गुगल के माध्यम से कस्टूमर केयर सर्विस दाता बनकर आवेदक को झांसे में लेकर उससे अपने खाते में रुपए डलवाए थे।