सूरतगढ़ सर्किल के राजियासर थाना क्षेत्र में विजयनगर को जाने वाली निजी बस बुधवार बेकाबू होकर खेतों में पलट गई। सूचना मिलते ही राजियासर पुलिस और 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंची।सभी 10 घायलों को एंबुलेंस के जरिए विजयनगर अस्पताल भेजा गया। पुलिस से शाम के समय इसकी जानकारी मिली। पुलिस के मुताबिक सम्भवत यह हादसा बस का स्टेयरिंग फेल होने से हुआ।