कोलायत में तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत में न्याय की उम्मीद लेकर बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे।सुनवाई में कुल 116 न्यायिक एवं वित्तीय प्रकरणों का निस्तारण किया गया। इन प्रकरणों से 1 करोड़ 74 लाख रुपये की बड़ी रिकवरी भी की गई, जो लोक अदालत की सफलता का प्रमाण है।लोक अदालत सचिव आनंद पुरोहित ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य आमजन को त्वरित न्याय मिलना है।