मृतक की पहचान सकुर कालोनी निवासी सोनू कोरी (25) के रूप में हुई। वह तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। सोनू सुबह से पलासनेर में यूरिया की हम्माली कर रहा था। काम खत्म होने के बाद वह अपने चाचा की बाइक लौटाने के लिए हरदा आ रहा था। हादसे के समय बुरहानपुर की तरफ से आ रहे केले से भरे ट्रक (MP 09 जीएए 0160) के चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए युवक को टक्कर मार दी।