16 अगस्त से 20 सितंबर तक चलने वाले राजस्व महाअभियान के तहत शनिवार को बख्तियारपुर नगर क्षेत्र स्थित रेलवे गुमटी के समीप कचहरी परिसर में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। जहां आयोजित शिविर में भूमि से संबंधित कार्यों के लिए रैयतों और जमाबंदी धारियों की भारी भीड़ उमड़ी रही। संध्या 7 बजे प्रभारी राजस्व कर्मचारी सत्यम कुमार ने जानकारी दी।