विधायक कार्यालय सल्ट में विधायक महेश जीना ने पेयजल महकमे के अभियंताओं की बैठक ली।गुरूवार 5बजे के जानकारी मिली है।कि बैठक में विधायक ने जल निगम,जलसंस्थान के निर्माणाधीन योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली।तथा अभियंताओं को तय समय के अंतर्गत कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं।उन्होंने अतिवृष्टि से पेयजल लाइनों के हुये नुकसान की भी जानकारी ली।