रायगढ़ ज़िले के खरसिया इलाके के ठुसेकेला गांव में 11 सितंबर को हुए चारहरे हत्याकांड का पुलिस ने महज़ 48 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। बुधराम उरांव, उसकी पत्नी सहोद्रा, बेटा अरविंद और बेटी शिवांगी की हत्या पड़ोसी लकेश्वर पटैल और उसके नाबालिग साथी ने धारदार हथियार से की थी। चरित्र शंका और पुरानी रंजिश इस जघन्य वारदात की वजह बनी।