आपको बतादे की CEIR पोर्टल के माध्यम से CCTNS आपरेटर की मदद 753 मोबाइल फोन बरामद कर धारकों को पुलिस लाइन में बुलाकर DIG रेंज ने उनको मोबाइल सुपुर्द किया।बरामद मोबाइल फोन की अनुमानित कीमत करीब 1 करोड़ 24 लाख 9 सौ बताई जा रही हैं।CCTNS की टीम द्वारा CEIR पोर्टल के माध्यम मोबाइल फोन को बरामद करने में सफलता पाई है।शनिवार शाम 5 बजे DIG रेंज गोरखपुर ने दी जानकारी