गया के 6 सितंबर से पितृपक्ष मेला आयोजित है।इस दौरान देश कोने–कोने से हिन्दू सनातन धर्मावलंबी यहां पहुंचकर पिंडदान कर रहे है।पितरों को मोक्ष दिलाने के लिए तीर्थयात्री त्रिपाक्षिक गया जी श्राद्ध कर रहे है।हरियाणा, गुजरात,राजस्थान,छत्तीसगढ़ से आए तीर्थयात्री पहुंचे हैं।अन्य वेदियों की अपेक्षा कई गुना अधिक भीड़ विष्णुपद मंदिर और फल्गु नदी के घाटों पर है।