छत्तीसगढ़ अपनी समृद्धि लोक संस्कृति और परंपराओं के लिए जाना जाता है। यहां पर हर माह कोई ना कोई तीजा का व्रत मनाया जाता है। इसी में से एक है तीजा व्रत की से पूरे प्रदेश भर में मनाने की परंपरा है ।महिलाएं अपने मायके जाकर अपनी पति की लंबी आयु के लिए इस कठिन व्रत को रखती है। तीजा व्रत पूरे छग में धूमधाम से मनाया जाता है यह परंपरा प्राचीन समय से चली आ रही है।