शुक्रवार को दोपहर 1:00 बजे सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इंस्टाग्राम पर जवाब नहीं मिला, गुस्से में गाड़ी जला दी! बिलासपुर सरकंडा थाना क्षेत्र में इंस्टाग्राम विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। आरोपी हिमेश साहू (19) ने जवाब न मिलने पर घर के बाहर खड़ी बाइक में आग लगा दी। वहीं पुरानी रंजिश में मोह. शोएब और अमन सोनकर ने चाकू-तलवार लहराई, इनके साथ दीनू साहू था