अफजलगढ़ क्षेत्र के भूतपुरी इलाके में रामगंगा नदी घाट पर जसपुर से गणेश जी की मूर्ति विसर्जन करने आए दो सगे भाई बिजेंद्र व धर्मेंद्र 2 दिन पूर्व गहरे पानी में जाने के दौरान डूब गए थे। पीएसी के गोताखोर तभी से उनकी तलाश कर रहे थे। गुरुवार की दोपहर करीब 12 बजे दोनों भाइयों के शव बरामद हो गए।दोनों भाइयों के शव बरामद होने पर परिवार में कोहराम मच गया।