कलेक्टर श्री हर्षल पंचोली ने बदरा निवासी श्री मयंक अग्रवाल को उपचार के लिए मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान मद से 20 हजार रुपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने इस राशि के आहरण एवं संवितरण की मंजूरी प्रदान करते हुए कहा कि शासन की मंशा है कि कोई भी मरीज आर्थिक अभाव के कारण उपचार से वंचित न हो।