बरसात से डंगा गिरने पर अबादा बराना स्कूल भवन असुरक्षित घोषित, प्राइमरी व मिडिल की कक्षाएं पंचायत घर में शुरू। शुक्रवार को शिक्षा उपनिदेशक सोम लाल धीमान ने निरीक्षण कर टेक्निकल टीम को नुकसान आकलन का निर्देश दिया। चार लाख रुपये से मरम्मत की संभावना, अभिभावकों की सहमति से बच्चों की पढ़ाई पंचायत भवन में जारी रखने का निर्णय लिया गया है।